Microsoft success story in Hindi |माइक्रोसॉफ्ट की सफलता की कहानी।

Biography, History of Bill Gates' life Microsoft success story  in Hindi | बिल गेट्स के जीवन का  इतिहास | माइक्रोसॉफ्ट की सफलता की कहानी।


"आप गरीब परिवार मे जन्मे है।  तो ये आपकी गलती नहीं है।  
आप गरीब रह कर मर जाते है । तो यह आपकी गलती है । "
Biography, History of Bill Gates

ऐसा कहना है ,इस दुनिया के सबसे अमीर आदमी 

 "bill gates" बिल गेट्स का जो  अपनी सची लगन और मेहनत से इस मुकाम पर आ पाहुचे है । कि 

अगर वो विश्व मे अपना एक अलग देश बनाए तो 

भी वह इस दुनिया का 37 वा सबसे अमीर देश होगा ।



बिल गेट्स प्रत्येक दिन लगभग ₨ 100 करोड़+ कमाते है । और कहा जाता

 है बिल गेट्स पूरी दुनिया मे हर व्यक्ति को अपनी समपती का बराबर बराबर रुपया  बाटे तो हर व्यक्ति के हीसे मे करीब ₨ 5000 रुपए आएंगे । 

"bill gates" का पूरा नाम William Henry Gates है । इनका  जन्म 28 October, 1955 को 

संयुक्त राज्य अमेरिका मे वाशिंगटन के  सिएटल, मे हुआ था । इनके 

पिता "William Henry "Bill" Gates" 
विलियम हेनरी "बिल" गेट्स  थे ,जो कि एक मशहूर वकील थे
 
उनके माता पिता उनके लिए लॉ में कैरीयर बनाने का सवप्न देख
  
रहे थे ‌‌‌‌‍‍‌‍‌। लेकिन बिल को कंप्यूटर और उनकी प्रोग्रामिंग भाषाओ में
  
विशेष रूचि थी  उनकी प्रारम्भिक शिक्षा Lakeside School में हुई
 
Lakeside School में विद्यार्थियों को कम्पुटर सीखने और उसे
 
और अधिक जानने के लीये  स्कूल की तरफ से कम्प्युटर दे दिया  गया । 
जिस से  bill gates की कम्प्युटर मे रुचि और बढ़ने लगी bill को कम्प्युटर 

सीखने से ज्यादा यह सीखने मे

ज्यादा रुचि थी । कि यह कम कैसे करता है ।कुछ साल कम्प्युटर कि 

जानकारी होने के बाद ,उन्होने 13 साल कि उम्र मे बेसिक कम्प्युटर कि 

भाषा मेTic Tac Toe नाम का एक प्रोग्राम बनया । जो की एक तरह का गेम 

था ।इसमे खास बात यह थी । कि कोई भी वयक्ति उस गेम को कम्प्युटर के साथ खेल सकता था।

मतलब उस गेम को खेलने के लिए । दो लोगो की आवश्यकता नहीं थी । 

स्कूलिंग के समय ही bill gates की

मुलाक़ात पाल  एलन से हुई जो उनसे 2 साल सीनियर थे ।अपनी कम्प्युटर 

की मीलती धारणाओ और विचारो  की वजह से वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए 
।ज्बकी दूसरी तरफ उनकी स्वभाव बिलकुल भी नहीं मिला कराते थे ।

पाल  एलन बहुत ही शरमीले और शांत स्वभाव के व्यकती थे । लेकिन bill gates उनके विपरीत थोड़े चंचल स्वभाव के थे । bill gates के स्कूल वालों ने उन्हे आर उनके दोस्त एलनको कम्प्युटर लैब मे जाने पर रोक लगा दिया था । क्योकि वे दोनों अपने कम्प्युटर सीखने के वक्त के अलावा अपनी पढ़ाई छोड़ कर सारा वक्त लैब मे बिताते थे । और कम्प्युटर के सॉफ्टवेर के साथ छेड़ छाड़ किया करते थे । बाद मे दोनों को फिर से इस शर्त पर
लैब मे आने की अनुमति मिल गयी । कि वो प्रोग्राम मे error निकालेंगे । इसी समय gates ने एक और सॉफ्टवेर प्रोग्राम बनाया । जो स्कूल के time table सेड्यूल मे का आता था ।
सन्न 1970 मे । 15 साल की उम्र मे ही bill gates और एलन ने मिलकर एक प्रोग्राम बनाया जो शहर के ट्रैफिक पर नजर रखता था । उन्हे इस प्रोग्राम के लिए । 20,000 डालर मिले जो इनकी पहली कमाई थी ।
सन्न 1973 मे उन्होने Howard University मे उन्होने एडमिशन ले लिया । लेकिन bill gates 1975 मे ।
बिना Gredustion किए ही कालेज छोड़ दी । और अपने कंपनी के तरफ ध्यान देने लगे ।26 नवम्बर 1976 को उन्होने माइक्रोसॉफ़्ट को कंपनी के तौर पर रजिस्टर किया । और देखते ही देखते कम्प्युटर सॉफ्टवेयर  की दूनियॉ मे सर्वोच स्थान प्राप्त कर लिया । bill gates के संपाति मे भी उनके बच्चो काकोई हक़ नहीं होगा । bill कहते है , की वो अपने बच्चो को अच्छी शिछा देंगे । लेकिन कमाई के लिए अपने रास्ते उन्हे खुद निकालने होगे । bill को बचपन से ही लोगो की मदद करना अच लगता था । और आज वो गरीबो और जरूरत मंदो की मदद के लिए करोड़ो रुपया दान  कर देते है । bill gates ने अपने जीवन मे कभी हार नहीं मानी उनका हमेसा से ही यही मानना था ।की

Biography, History of Bill Gates' life Microsoft success story  in Hindi | बिल गेट्स के जीवन का  इतिहास | माइक्रोसॉफ्ट की सफलता की कहानी।

 "गलतियॉ तो सभी से होती है । लेकिन उन गलतियो को जो सुधारने का प्रयास करे । 
                                        वही जीवन मे सफल हो पाते  है । "


और नया पुराने